इंडिया न्यूज़, UPSC Topper Success Story : हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा फाइनल का परिणाम घोषित हुआ हैं। इस बार श्रुति शर्मा टॉपर रही हैं। बेटियों ने इस बार फि‍र साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। नतीजों के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। हर कोई जनता है कि इस एग्जाम को क्रैक कर पाना हर किसी के बसकी बात नहीं है।

पर कहा जाता है कि मेहनत करने वालो को कभी हार नहीं होती। ऐसी ही कुछ कहानी दिल्‍ली के संत नगर के रहने वाले राघवेन्‍द्र की है, जिन्‍होंने कभी दोस्‍त से नोट्स मांगकर तो कभी इंटरनेट पर मौजूद स्‍टडी मटीरियल से तैयारी की। मेहनत के दम पर इन्होने ऑल इंडिया 340 रैंक हासिल किया है और अपना सपना पूरा किया।

UPSC Topper Story

पहले अटेम्‍प्‍ट में इतने नंबर से चूके राघवेन्‍द्र

आपको बता दें राघवेन्‍द्र शर्मा दिल्‍ली में रहते हैं। पिता की बुराड़ी में केमिस्‍ट शॉप हैं जहां से घर का खर्चा चलता है। उन्होंगे प्राथमिक शिक्षा दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूल से प्राप्त की और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरा की। ग्रेजुएशन खत्म होते ही उन्‍होंने UPSC एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दिया।

2019 में तैयारी शुरू करने के बाद वे पहले ही अटेम्‍प्‍ट में इंटरव्‍यू राउंड तक जा पहुंचे लेकिन फाइनल मेरिट में 2 नंबर से बाहर हो गए। इस हार के बाद राघवेन्‍द्र ने अपना पूरा जोर दूसरे अटेम्पट में कस दिया। जिसका नतीजा ये हुआ की वे ऑल इंडिया 340 रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर गए।

Raghavendra Success Story

इतनी मुश्किलों के बाद किया एग्जाम क्रैक

राघवेन्‍द्र ने अपने एक बयान में कहा कि उन्‍होंने कभी GS की तैयारी के लिए कोई कोचिंग का सहारा नहीं लिया। जितना मुश्किल ये एग्जाम है उतनी ही कॉस्टली इसकी कोचिंग हैं इसलिए राघवेन्‍द्र ने केवल ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट की कोचिंग ली और GS की तैयारी के लिए अपने दोस्‍त से नोट्स मांगकर तैयारी की।

साथ ही उन्होने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया जिसमे दूसरे एस्पिरेंट्स के साथ नोट्स सांझा किए। अपने पहले अटेम्‍प्‍ट में ही उन्हें जीत की महक आ गई थी जिसके बाद उन्होने दूसरे प्रयास में आसानी से एग्जाम को क्रैक कर लिया।

Success Story in Hindi

अंकिता अग्रवाल रहे दूसरा स्‍थान पर

सिविल सेवा परीक्षा फाइनल में इस बार श्रुति शर्मा टॉपर रही हैं। वहीं अंकिता अग्रवाल ने दूसरा स्‍थान हासिल किया है। बता दें कि इस बार भी यूपीएससी में बेटियों नेे अपना जलवा बिखेरा है। तीसरे स्‍थान पर गामिनी सिंगला आई हैं। ऐसे ही चौथे नंबर पर ऐश्‍वर्य वर्मा ने कामयाबी हासिल की है। पांचवें नंबर पर उत्कर्ष द्विवेदी और यक्श चौधरी छठे नंबर पर आए हैं। 8वें रैंक पर इशिता राठी, 9वें रैंक पर प्रीतम कुमार और 10वें रैंक पर हरकीरत सिंह रंधावा आए हैं।

ये भी पढ़ें : The Success Story Of Two Indian Women : मिलिए टायर रिपेयर करने वाली 31 वर्षीय आदिलक्ष्मी और ट्रक ठीक करने वाली 50 वर्षीय शांति देवी से

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us:-  Twitter Facebook