India News (इंडिया न्यूज), UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 277 स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती योजना के लिए एक अधिसूचना जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2023 तक है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (UPSSSC Recruitment 2023)
उम्मीदवार 06 नवंबर से 15 नवंबर तक अपना आवेदन शुल्क का जमा और साथ ही अपना आवेदन संशोधित कर सकेंगे। वहीं जो उम्मीदवार यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) के लिए उपस्थित हैं और उन्हें स्कोरकार्ड जारी किया गया है। वह स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदक करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा को पास होना जरूरी है। साथ ही यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के स्कोर कार्ड होना चाहिए। साथ ही हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट स्पीड होनी जरुरी है। साथ ही NIELIT CCC परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। न (UPSSSC Recruitment 2023)
ऐसे करें अपना आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
- फिर होमपेज पर “विज्ञापन संख्या-09-परीक्षा/2023, स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा (पी.ए.पी.-2022)” पर क्लिक करें।
- पीईटी 2022 पंजीकरण संख्या के माध्यम से लॉगिन कर लें।
- फिर आवेदन पत्र जमा करें।
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
क्या रहेगा वेतन
बता दें कि, स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में ग्रेड पे 2800 लेवल 5 के तहत, 29200 रुपये से 93200 तक वेतन दिया जाएगा।
ये भी पढ़े