ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए जाते है जिनका इस्तेमाल से ग्रहों को शांत और मजबूत किया जा जाता है उड़द दाल का इस्तेमाल ना सिर्फ खाने में किया जाता है बल्कि इससे जुड़े टोटके और ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ देते है, उड़द दाल के टोटके बहुत कारगर होते है धन लाभ और भाग्य को मजबूत करने के लिए इसके टोटके असरकार माने गए है। चलिए जानते है इन उपायो के बारे में-

उड़द की दाल के टोटके-

1.शनि दोष से परेशान हैं तो उड़द की दाल का ये टोटका आपके लिए बहुत असरददार है शनिवार के दिन थोड़े सी उड़द की दाल को अपने सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिला दें सात शनिवार तक लगातार ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है।

2.शनिवार को पलंग के नीच एक बर्तन में सरसों का तेल रखकर उसे पलंग के नीचे डाल दें अगले दिन इस तेल में उड़द दाल के गुलगुले बनाकर इसे कुत्तों और गरीबों को खिलाएं ऐसा करने से घर से गरीबी दूर होती है।

3.शनिवार की शाम को उड़द के दो साबुत दाने में थोड़ा सा दही और सिंदूर मिला लें अब इसे लगातार 21 दिनों तक पीपल के पेड़ के नीचे रखें वापस आते समय भूलकर भी पीछे मुड़कर बुल्कुल न देखें ये टोटका आर्थिक समस्या दूर रखता है।

ये भी पढ़ें- Pre Bridal Tips: दुल्हन बनने से एक महीने पहले करें ये काम, शादी के दिन चेहरा दिखेगा बेहद खूबसूरत