India News ( इंडिया न्यूज़ ) US Military Chopper Crashed: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में अमेरिकी नौसेना के मिलिट्री हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा सैन्य अभ्यास के दौरान हुआ है। वहीं हेलिकॉप्टर में करीब 20 सैनिक सवार थे। एक अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर डार्विन के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें संभावित हताहतों की आशंका है। ऐसा माना जा रहा है कि V22 ऑस्प्रे हेलीकॉप्टर 20 अमेरिकी नौसैनिकों को ले जा रहा था। सुबह करीब 11 बजे के बाद हेलिकॉप्टर डार्विन के तट से दूर मेलविले द्वीप के पास क्रैश हो गया।
दुर्घटनास्थल से कई नौसैनिकों को बचाया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तीन सैनिकों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में रॉयल डार्विन अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में एक शख्स की हालत गंभीर है और दो अन्य की हालत स्थिर बताई गई। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मेलविले तिवी द्वीप समूह का हिस्सा है, जो डार्विन के साथ इस एक्सरसाइज का सेंटर है। इस युद्धाभ्यास में 2500 सैनिक शामिल हैं। मर्फी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त ऑस्प्रे रविवार को डार्विन से मेलविले के लिए उड़ान भरने वाले दो विमानों में से एक था। लगभग 150 अमेरिकी नौसैनिक डार्विन में स्थित हैं और हर साल 2,500 तक अमेरिकी सैनिक शहर आते हैं। अमेरिकी सेना जुलाई से ही यहां पर एक्सरसाइज में शामिल है।
ये भी पढ़े– Hindu temple in Taiwan: ताइवान में तैयार हुआ पहला हिन्दू मंदिर, भगवान शंकर और श्रीराम की है प्रतिमा