India News ( इंडिया न्यूज़ ) US-North Korea: हाल ही में उत्तर कोरिया में अमेरिकी सेना का एक शख्स गुस्सा है। बता दें उत्तर कोरिया की तरफ से खुद इसकी जानकारी दी गई है। ट्रेविस किंग नाम के इस सैनिक को लेकर उत्तर कोरिया ने कहा कि वह पिछले महीने अवैध रूप से देश में घुसा था। उत्तर कोरिया ने यहां तक कहा कि किंग अमेरिकी समाज में हो रहे भेदभाव से परेशान था, जिसकी वजह से वह सीमा पार कर देश में आया है।
निराश होकर किया ऐसा काम
सीमा को पार कर उत्तर कोरिया में प्रवेश करने वाले अमेरिकी सैनिक ने अपने देश के समाज की असमानता और उसकी सेना में नस्ली भेदभाव से निराश होकर ऐसा किया था। यह अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग को हिरासत में लेने की उत्तर कोरिया की पहली आधिकारिक पुष्टि है। दक्षिण कोरिया में तैनात ट्रैविस किंग 18 जुलाई को एक सीमावर्ती गांव के दौरे के दौरान उत्तर कोरिया में घुस गए थे। वह लगभग पांच वर्षों में उत्तर कोरिया में हिरासत में लिए जाने वाले पहले अमेरिकी बन गए।
ये भी पढ़े- UN ने दी यह बड़ी चेतावनी, इस्लामिक स्टेट के हमले के लिए इराक और सीरिया से है मामला