होम / बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन डॉ अनुराग बत्रा की मां का निधन, 28 अक्टूबर को आयोजित होगी प्रार्थना सभा

बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन डॉ अनुराग बत्रा की मां का निधन, 28 अक्टूबर को आयोजित होगी प्रार्थना सभा

Sohail Rahman • LAST UPDATED : October 26, 2024, 10:58 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Usha Batra Death: बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ तथा एक्सचेंज4मीडिया समूह के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती उषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। राजधानी दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के  मल्टीपर्पज हॉल में 28 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) को दोपहर 3 बजे होने वाली इस प्रार्थना सभा में श्रीमती उषा बत्रा को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उन्हें याद किया जाएगा। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती उषा बत्रा का शुक्रवार (25 अक्टूबर 2024) को निधन हो गया। वह करीब साढ़े 83 साल की थीं। वो पिछले कुछ दिनों से बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

इस वक्त ली अंतिम सांस

जानकारी के अनुसार, डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती उषा बत्रा ने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अंतिम सांस ली। वहीं, आज यानी 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को दोपहर करीब 12:30 बजे पुराने गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, उषा बत्रा लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्होंने शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण संस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), हरियाणा में अपनी जिम्मेदारी निभाई। वह एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुईं। 

‘हमास महीनों या वर्षों…’, इजरायल के प्रस्ताव पर हमास लीडर ने कह दी ये बड़ी बात, नेतन्याहू देंगे ऐसी सजा 7 पुश्तों को सपने में भी आएगा याद

इन हस्तियों ने उषा बत्रा के निधन पर व्यक्त किया शोक

जैसे ही उषा बत्रा के निधन की जानकारी सामने आई तो कई प्रमुख हस्तियों और उद्योग जगत के दिग्गजों ने उषा बत्रा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। भगवान इस कठिन समय में बत्रा परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करें।

‘एक झापड़ मारने पर घर की कुर्की…’, वीडियो जारी कर कांग्रेस नेत्री रोशनी ने यूपी पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.