India News (इंडिया न्यूज़), BJP Internal Report: इस बार का लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काफी निराशा भरा रहा है। खराब प्रदर्शन की वजह से यूपी बीजेपी में काफी हलचल रही है। जिसके चलते पिछले दो दिनों से यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात में वही बातें दोहराईं जो उन्होंने बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर तैयार रिपोर्ट में कही थीं। लोकसभा चुनाव में खराब नतीजों पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। 15 पन्नों की यह रिपोर्ट यूपी की 80 सीटों पर करीब 40 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत और फीडबैक के आधार पर तैयार की गई है। भूपेंद्र चौधरी ने यही फीडबैक रिपोर्ट दी और पिछले दो दिनों में दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात में इस पर चर्चा भी की।
जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सभी छह क्षेत्रों पश्चिमी यूपी, ब्रज, कानपुर-बुंदेलखंड, अवध, गोरखपुर और काशी क्षेत्र में पार्टी के वोट शेयर में कम से कम 8 प्रतिशत की कमी आई है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटें जीतीं, जबकि 2019 में उसने पांच सीटें जीती थीं। भाजपा 62 से घटकर 33 सीटें ही जीत सकी। पार्टी के अपने आंकड़ों के अनुसार, पार्टी ने सबसे खराब प्रदर्शन पश्चिम और काशी क्षेत्र में किया, जहां उसे 28 में से केवल आठ सीटें मिलीं। ब्रज में उसे 13 में से 8 सीटें मिलीं। गोरखपुर क्षेत्र में पार्टी को 13 में से केवल छह सीटें मिलीं, जबकि अवध में उसे 16 में से केवल 7 सीटें मिलीं। कानपुर-बुंदेलखंड में भाजपा अपनी मौजूदा सीटें वापस पाने में विफल रही, उसे 10 में से केवल 4 सीटें मिलीं।
बता दें कि, पार्टी का मानना है कि निचले स्तर पर चुनाव अधिकारियों द्वारा भाजपा के कोर वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। पार्टी की रिपोर्ट कहती है कि लगभग सभी सीटों पर पार्टी के कोर वोटरों के 30 हजार से 40 हजार नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए।
Mumbai Police: मुंबई में कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल, दोस्त गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
India News(इंडिया न्यूज),Raipur:रायपुर में बड़ी कार्रवाई के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री कवासी…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में संगम की रेती पर आयोजित होने जा…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: चंदौली चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज इलाके में स्थित…
Shehnaaz Gill Remembering Sidharth Shukla: पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली…
What If All Ice On Earth Melts: दुनिया का जो हिस्सा बर्फ से ढका हुआ…
India News(इंडिया न्यूज),Raipur: रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं का मामला सामने…