India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: यूपी के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक स्कूल की प्रिंसिपल के साथ बदसलूकी की गई और उन्हें उनकी सीट से उठाने की कोशिश की। इस मामले का वीडियो सामने आया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Rahul Gandhi: हाथरस में पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, मदद करने की कोशिश में जुटे विपक्षी नेता; देखें वीडियो

स्कूल की प्रिंसिपल के साथ बदसलूकी

स्कूल पर कब्जे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बिशप मॉरिस एडगर डान अपने लोगों के साथ जबरन स्कूल में घुसे और कब्जा कर लिया। यहां की प्रिंसिपल पूर्व बिशप पीटर बलदेव की बेटी पारुल सोलोमन हैं। वीडियो में उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है। वह मदद की गुहार लगा रही हैं। ईसाई समुदाय समेत प्रयागराज में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। इसकी शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से की गई है।

Bigg Boss OTT 3: घर से बेघर होते ही Payal Malik ने खोली शिवानी की पोल, बोलीं- ये कितना गिर सकती…

वीडियो वायरल

आरोप है कि स्कूल संचालन का विवाद कोर्ट में है तो एक-दूसरे को हटाकर कब्जा क्यों किया जा रहा है। पारुल सोलोमन के पति सुमित का कहना है कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर उन्हें वीडियो और साक्ष्य सौंपे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।