India News (इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की बरेली सेंट्रल जेल के तीन जेल वार्डरों तब निलंबित हो गये जब हत्या के आरोपी एक कैदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लाइव कर दिया। कैदी का नाम आसिफ बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जांच का आदेश दिया गया था।
दो मिनट लंबे वीडियो में आसिफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं स्वर्ग में हूं और इसका आनंद ले रहा हूं।” सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर मृतक के भाई ने इस बात की लिखित शिकायत जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह से कर दी। अधिकारियों ने एक डिप्टी जेलर को भी हटा दिया है और घटना के संबंध में दोनों जेलरों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
ये भी पढ़ें- AIR India: बिना लगेज यात्री लेकर फ्लाइट पहुंची एम्सटर्डम, फिर हुआ कुछ ऐसा
कारागार के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कुंतल कुमार ने कहा, तीन जेल वार्डरों रविशंकर द्विवेदी, हंस जीव शर्मा और गोपाल पांडे को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “घटना के संबंध में जेलर विजय कुमार राय और नीरज कुमार से भी लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।” अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बैरक की तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
आसिफ पर दो दिसंबर 2019 को शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ठेकेदार राकेश यादव (34) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। एक अन्य आरोपी राहुल चौधरी पर भी यादव की हत्या करने का आरोप था और दोनों वर्तमान में बरेली सेंट्रल जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Terrorists: जम्मू कश्मीर में चुनाव की हलचल, गृह मंत्री ने कई आतंकी संगठनों पर लगाया बैन
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…