इंडिया न्यूज़ (On Holi there will be no electricity cut in the state for these days) उत्तर प्रदेश को सीएम योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने इस बार होली पर प्रदेशवासियों को एक तोहफा दिया है। होली के अवसर पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से 9 मार्च सुबह 7 बजे तक पूरे राज्य में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति से जुड़े गाइडलाइन दिए गए हैं। जिससे प्रदेशवासियों बिजली कटौती से राहत मिलेगी। यानी कि राज्य में तय समय तक बिजली नहीं कटेगी। साथ ही यह भी निर्देश जारी किए गए है कि अगर बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी तरह की कोई शिकायत हो तो उसके लिए एक टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है।

अधिकारियों को सख्‍त निर्देश

होली के मौके पर पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त बिजली देने के लिए अधिकारियों को सख्‍त निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का आलस्य ना बरता जाए और बिजली विभाग के सभी अधिकारी अपने दायित्‍वों का ठीक से पालन करें। उपभोक्‍ताओं को तय समय से बिजली मिले, इसके लिए प्रबंध निदेशक अपने स्‍तर से मॉनिटरिंग करेंगे। स्‍थानीय स्‍तर पर कोई समस्‍या आती भी है तो उसे तत्‍काल ठीक करने का पूरा प्रबंध पहले ही किया जाना चाहिए।

जारी किया टोल फ्री नंबर

साथ ही यह भी गाइडलाइन जारी कि गई है कि 1912 टोल फ्री नम्बर पर आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो। सीएम यो गी मे कहा कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का आलस्य ना बरता जाए और बिजली विभाग के सभी अधिकारी अपने दायित्‍वों का ठीक से पालन करें।

ये भी पढ़ें- JNU New Law: धरना करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना, दाखिला भी हो सकता है रद्द, जानिए क्या हैं JNU के नए नियम