अधिकारियों को सख्त निर्देश
होली के मौके पर पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त बिजली देने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का आलस्य ना बरता जाए और बिजली विभाग के सभी अधिकारी अपने दायित्वों का ठीक से पालन करें। उपभोक्ताओं को तय समय से बिजली मिले, इसके लिए प्रबंध निदेशक अपने स्तर से मॉनिटरिंग करेंगे। स्थानीय स्तर पर कोई समस्या आती भी है तो उसे तत्काल ठीक करने का पूरा प्रबंध पहले ही किया जाना चाहिए।
जारी किया टोल फ्री नंबर
साथ ही यह भी गाइडलाइन जारी कि गई है कि 1912 टोल फ्री नम्बर पर आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो। सीएम यो गी मे कहा कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का आलस्य ना बरता जाए और बिजली विभाग के सभी अधिकारी अपने दायित्वों का ठीक से पालन करें।
ये भी पढ़ें- JNU New Law: धरना करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना, दाखिला भी हो सकता है रद्द, जानिए क्या हैं JNU के नए नियम