चमोली/उत्तराखंड (According to the IMD, on 24 and 25 January there may be heavy rain/snowfall) : नोडल अधिकारियों को राहत शिविरों में कंबल, हीटर और जनरेटर उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही साथ पीडब्ल्यूडी और बीआरओ को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

बद्रीनाथ राजमार्ग पर दिखी दरार

जोशीमठ में आई दरारों के बाद अब बद्रीनाथ राजमार्ग पर भी ताजा दरारें देखने को मिली है। इस बात की पुष्टि खुद चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने की। दरारे दिखने के बाद केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) की एक टीम को निरीक्षण के लिए मौके पर भेजा गया है।मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज और कल यानी 24 और 25 जनवरी को भारी बारिश/बर्फबारी हो सकती है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है और नोडल अधिकारियों को राहत शिविरों में कंबल, हीटर और जनरेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पीडब्ल्यूडी और बीआरओ अलर्ट मोड पर

साथ ही साथ पीडब्ल्यूडी और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को अलर्ट पर रहने और बर्फबारी के कारण सड़क अवरोधों को दूर करने के लिए तेजी से आगे बढ़ने को कहा गया है। पिछले हफ्ते शनिवार को ही बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई थी जिसके बाद बद्रीनाथ धाम सफेद चादर में लिपटा नजर आया।

जोशीमठ में होटलों, घरों, खेतों और सड़को पर दरारें आने के बाद प्रभावित लोगों और परिवारों को राहत शिवर में सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोशीमठ के इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान राहत और बचाव के लिए राज्य प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।