India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand: देश में आए दिन रेप का घिनौना मामला सामने आता रहता है ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है जहां उत्तराखंड कार्यरत नर्स से दुष्कर्म और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी और वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर रहती थी। वह 30 जुलाई की शाम को अस्पताल से निकली और सीसीटीवी फुटेज में रुद्रपुर के इंद्रा चौक से ई-रिक्शा लेते हुए दिखाई दी, लेकिन उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में काशीपुर रोड स्थित अपने किराए के मकान पर नहीं पहुंची, जहां वह अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी।
खाली प्लॉट में मिला नर्स का शव
बता दें इसके अगले ही दिन पीड़िता की बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 8 दिन बाद 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस को उसका शव डिबडिबा गांव में उसके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक खाली प्लॉट में मिला।
हाथ-पैर बांधकर सड़क पर इस हाल में मिली विदेशी महिला, Pakistan की ये घटना जान कांप जाएगी आपकी रूह
आरोपी को पूलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। जांच टीम ने पीड़िता के चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर लिया है। मोबाइल फोन बरामद होने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। आरोपी दिहाड़ी मजदूर है। पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद खास, विश्व कप विजेता कप्तान और ‘दोस्त’ ने एक साथ लिया संन्यास