India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Police Bharti 2024: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, सब इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस, प्लाटून कमांडर गुलनायक और फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आज, 31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जमा करना होगा। कुल 222 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों में सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) के 65 पद, सब इंस्पेक्टर के 43 पद, गुलनायक के 89 पद और फायर ऑफिसर के 25 पद को शामिल किया गया है।
फायर 2 ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक होना चाहिए। अन्य पदों के लिए अधिकतम योग्यता स्नातक है। आवेदक की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। आयोग ने भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है. चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये (लेवल 7) प्रति माह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…