India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 11 दिन हो चुके हैं। इस बीच बचाव अभियान तेजी से जारी है। कल यानी मंगलवार के दिन बचाव अभियान के बीच टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल होने का पहला वीडियो सामने आया था। जिसने सभी का मनोबल बढ़ाया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। हम लोग मलबे को काटकर निकासी मार्ग से श्रमिकों को निकालने का रुका हुआ अभियान फिर एक बार शुरू कर दिया है। अंदर फसे सभी श्रमिकों को पाइप के सहारे के खाने के लिए शाकाहारी पुलाव, मटर-पनीर और मक्खन के साथ रोटियां दी गई। जानते हैं अब तक उन्हें क्या क्या खान पान भेजा गया है।
पाइप से पहुंचाया जा रहा खाना
टनल में फंसे मजदूरों तक एक पाइप से खाना पहुंचाया जा रहा है। पूरे देश की नजर इस वक्त इस मामले पर। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि टनल में फंसे मजदूर आखिर क्या खा- पी रहे होंगे। तो चलिए जानते हैं। मजदूरों के लिए खाना उत्तरकाशी के एक होटल से मंगवाया जा रहा है। उस होटल के मालिक अभिषेक रमोला ने समाचार एजेंसी को बताया कि ”हमने उनके (श्रमिक) लिए लगभग 150 पैकेट खाना बनाया हैं। जो कि डॉक्टर की देखरेख में तैयार किए गए हैं… हमने सभी को आसानी से पचने वाला खाना दिया है।”
डॉक्टरों की देख रेख में बन रहा खाना
होटल के मालिक अभिषेक रामोला ने बताया कि ”डॉक्टरों की निगरानी में चावल और पनीर तैयार हो रहा है। हमने अंदर फंसे लोगों के लिए खाना तैयार किया है। हमारी तरफ से ऐसा खाना दिया जा रहा है, जो आसानी से पच जाए। खाना बनाने वाले कुक संजीत राणा ने कहा कि हमने खाने को पर्याप्त मात्रा में पैक किया है। खाने को कम तीखा और कम तेल वाला बनाया गया है।”
यह भी पढ़ें:-