देश

Uttarkashi Tunnel Collapse: मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, जल्द मिल सकती है गुड न्यूज़

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Tunnel Collapseउत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 11 दिन हो चुके हैं। इस बीच बचाव अभियान तेजी से जारी है। बजव अभ्यान में ऑगर मशीन के जरिए टनल के भीतर ड्रिलिंग करने और पाइप डालने का काम चल रहा है। बता दें कि ऑगर मशीन से 22 मीटर तक जो 900 MM पाइप शुरू में डाले गये थे। वहीं अब उनके भीतर टेलीस्कोपिक मैथड से 800 MM का पाइप पुश किया जा रहा है।

आपको बता दें कि अब तक 36 मीटर पाइप पुश किया जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो अगले 35 से 40 घंटे में मजदूरों का बाहर निकालने में सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही सुरंग के बाहर एंबुलेंस का भी इंतजाम कर लिया गया है। अब तक 40 एंबुलेंस सुरंग के बाहर पहुंच गई हैं।

वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए की स्थान की पहचान

इसके साथ ही सिल्कयारा टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिएल अब वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी जल्द ही शुरु  किया जाएगा। मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है।

पाइप से पहुंचाया जा रहा खाना

टनल में फंसे मजदूरों तक एक पाइप से खाना पहुंचाया जा रहा है। पूरे देश की नजर इस वक्त इस मामले पर। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि टनल में फंसे मजदूर आखिर क्या खा- पी रहे होंगे। तो चलिए जानते हैं। मजदूरों के लिए खाना उत्तरकाशी के एक होटल से मंगवाया जा रहा है। उस होटल के मालिक अभिषेक रमोला ने  समाचार एजेंसी को बताया कि ”हमने उनके (श्रमिक) लिए लगभग 150 पैकेट खाना बनाया हैं। जो कि डॉक्टर की देखरेख में तैयार किए गए हैं… हमने सभी को आसानी से पचने वाला खाना दिया है।”

यह भी पढ़ें:-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

3 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

4 hours ago