India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Heavy Rains: देश के अधिकांश भागों में मॉनसून की दस्तक हो गई है। शुरुआती बारिश में ही कई राज्यों की हालत खराब कर दी है। असम और उतराखंड में तो बाढ़ का प्रकोप शुरु हो गया है। बात करें केवल उत्तराखंड की तो यहां भारी बारिश के कारण चार यात्रा मार्गों पर हालात बद्तर हो गए हैं। आलम ये है कि जगह-जगह सड़कें बंद होने से सैकड़ों यात्री सड़कों पर भटकने को मजबूर हो गए हैं। अन्यत्र चारधाम यात्रा प्रारम्भ की गई।

  • कई सड़कों को बहा ले गई बाढ़
  • 20 घंटे जाम
  • उत्तराखंड में प्रकृति के रौद्र रूप

कई सड़कों को बहा ले गई बाढ़

प्रदेश में लगातार मूसलाधार हो रही बारिश उत्तरकाशी और चंपारण को जोड़ने वाली कई सड़कों को अपने साथ बहा ले गई। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री का हाल बहुत बुरा है। अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर समेत सभी नदियां उफान पर चल रही हैं। वहीं इस वक्त अलकनंदा अपने रौद्र रूप में है। जोशीमठ में संगम घाट तक अलकनंदा का पानी पहुंच कर खौऱनाक मंजर पैदा कर रही है।

20 घंटे जाम

केदारनाथ 20 घंटे और बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 9 घंटे तक जमा लगी रही। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री में भी ऐसी ही स्थिति बन रही है।  बारिश के कारण अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर समेत सभी नदियां उफान पर हैं। अलकनंदा रौद्र रूप से नजर रखी जा रही है. अलकंदा का पानी जोशीमठ के संगम घाट तक पहुंच रहा है।

उत्तराखंड में प्रकृति के रौद्र रूप

उत्तराखंड के नौ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 8 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कुमकुम, कोलंबिया, रुद्रप्रयाग, पठानकोट, बागेश्वर, असम, चंपावत, आश्रम और उधम सिंह नगर में अपवित्र छाप है इन जगहों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Women Constables Missing: ग्वालियर में BSF एकेडमी से 2 महिला कांस्टेबल एक महीने से लापता, तलाशी शुरू   

कई स्कूलों में 2 दिन छुट्टियां

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुमाऊं के शिक्षकों ने कई स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। कुमाऊं में करीब 92 सड़कें बंद हैं। काली, गोरी और सरयू नदियां उफान पर हैं। उत्तरकाशी में लगातार बारिश की समस्या बनी हुई है। बारिश के कारण सड़कों पर मलबा जमा हो रहा है।

Aniruddhacharya ने लिव-इन रिलेशनशिप को किया जानवरों से कंपेयर, इस वजह से भड़के महाराज

बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

मोरी में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मोरी तहसील में भारी बारिश के कारण त्यूनी- पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग खरसाडी के पास बंद है। पुरोला-मोरी रोड पर खरसाडी के पास नाले में उफान में एक कार बह कर चली गई। कश्मीर और रानीखेत को जोड़ने वाले इस पुल के बहाव से करीब 1 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं।

Ravi Pushaya Yoga: जानिए आज रवि पुष्य योग में क्यों नहीं की जाती है शादी, झेलने पड़ हैं बुरे परिणाम

लोगों की मदद के लिए इमर्जेंसी नंबर

प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए इमर्जेंसी नंबर भी जारी किए हैं, जो कि इस प्रकार हैं- उत्तरकाशी में इमर्जेंसी नंबरः 01374-222722, 1077-222126, 7500337269, 7310913129. भटवाड़ी, जोशियाड़ा कंट्रोल रूम नंबरः 8171724257, 9105886679, डुंडा, धौंतरी कंट्रोल रूम नंबरः 7895734674, 7534983612

Vicky Kaushal के Tauba Tauba की BTS वीडियो आई सामने, देखें एक्टर के धमाकेदार मूव्स