India News ( इंडिया न्यूज़ ) Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें केंद्र और राज्य के 10 विभागों में 32,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19,000 से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

इन पदों पर निकली भर्तियां

इनमें फाइनेंस डिपार्टमेंट में 5388, आयुर्वेद डिपार्टमेंट में 652, राजस्थान स्वायत शासन विभाग में 13,184, सरकारी बैंकों में 9053, एम्स में 169, राजस्थान विधानसभा में 11, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में 2400, कर्मचारी चयन आयोग में 583, रेलवे कोच फैक्ट्री में 780, भारतीय नौसेना में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

जानिए कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपको होम पेज पर क्लिक करें। भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ें। इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें। लॉग इन करें और फॉर्म भरें।फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।