Vaccination
इंडिया न्यूज, नई दिल्ल्ली:
गत एक साल से देश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्म योद्धाओं ने मेहनत करते हुए देश की 99 करोड़ आबादी को मंगलवार तक कोरोना रोधी टीका लगा दिया था। वहीं यह आंकड़ा बुधवार को 100 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन अभी भी कुछ राज्य देश में ऐसे हैं जहां लोग महामारी से सबक न लेते हुए भी कोरोना वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं।
ऐसे में क्या देश की दीवाली मास्क फ्री होगी या फिर इस बार भी चेहरा ढक कर त्योहार मनाया जाएगा। बता दें कि देश के चेहरे से तब तक मास्क नहीं उतर सकता जब तक 60 से 70 प्रतिशत आबादी वैक्सीनेट नहीं हो जाती। क्योंकि महामारी से लड़ने के लिए हर्ड इम्यूनिटी होना बहुत ही जरूरी है।
बेशक हमने 100 करोड़ डोज लगा लिए हों, लेकिन अभी तक देश की 20प्रतिशत आबादी को ही दोनों टीके ही लग पाए हैं। जबकि 29फीसदी को केवल एक ही डोज लग पाई है। हालांकि देश में 216 करोड़ वैक्सीन मुहैया करवाने की बात सरकार कह रही है। ऐसे में मास्क फ्री होने के लिए हमें अभी इंतजार करना चाहिए। आबादी की बात करें तो उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में सबसे कम यानि 12 प्रतिशत आबादी ने ही वैक्सनीेनेशन करवाई है। झारखंड की 36,बिहार के 37 और उत्तर प्रदेश की 40 प्रतिशत लोगों को एक डोज लग चुकी है।
वहीं सबसे अधिक वैक्सीनेशन की बात करें तो मात्र दो राज्य व दो केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां 50% से ज्यादा जनता को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है। इनमें सबसे पहला नाम सिक्किम का है जहां 64% लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। इसके बाद नंबर गोवा का आता है यहां 55 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है। केंद्र शासित प्रदेशों ब्यूटीफूल सिटी को पीछे छोड़ते हुए लक्ष्यद्वीप में 65 प्रतिशत और दादरा नगर हवेली में भी ज्यादातर जनता ने वैक्सीन लगवा ली है।
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…