India News ( इंडिया न्यूज़ ), ED Raid: झारखंड से कांग्रेस सांसद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल ही रही थी कि बिहार से नया मामला सामने आ गया। बिहार के वैशाली में ईडी ने बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले के सरगना और शिक्षा माफिया अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 3 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। बच्चा राय के घर से मिले नोटों की गिनती के लिए ईडी ने दो मशीनें मंगवाई थीं। इसके बावजूद गिनती पूरी होने में 24 घंटे लग गए। ईडी ने यह कार्रवाई शनिवार की सुबह एक साथ बच्चा राय के किरतपुर स्थित आवास राजाराम, भगवानपुर, विशुन राय कॉलेज और विशुन राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू की थी।
इतने जगहों पर बरामद हुई नकदी
यह कार्रवाई रविवार सुबह पूरी की गई। ईडी ने इन तीनों जगहों से बरामद नकदी और सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक बच्चा राय के ठिकाने पर नोटों का पहाड़ मिला है। इन नोटों को गिनने के लिए बैंक अधिकारियों को नोट गिनने वाली मशीनों के साथ बुलाया गया। 24 घंटे की लगातार गिनती और मिलान के बाद अब यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान बच्चा राय के पटना, वैशाली और दिल्ली समेत कई अन्य शहरों के ठिकानों से प्लॉट, फ्लैट आदि के दस्तावेज भी मिले हैं।
सभी दस्तावेजों पर जांच जारी
इन सभी दस्तावेजों की अलग से जांच की जा रही है। आपको बता दें कि साल 2016 में बच्चा राय इंटर कॉलेज के तीन छात्रों ने टॉप किया था। इन टॉपर छात्रों में रूबी राय नाम की छात्रा भी थी। जब मीडिया ने इस छात्रा से बात की तो वह अपने विषय का नाम भी ठीक से नहीं बता पाई। इसके बाद मामले की जांच की गई। पता चला कि बच्चा राय अपने स्कूल में टॉपर बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। इस खुलासे के बाद विभिन्न एजेंसियों ने मामले की जांच की और मामले दर्ज किए।
इन ठिकानों पर हुई छापेमारी
इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने भी बच्चा राय की संपत्ति जब्त कर जांच शुरू कर दी थी। ईडी अभी अपनी जांच कर ही रही थी कि बच्चा राय ने जब्त की गई जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। मामला सामने आने के बाद ईडी ने 18 नवंबर को बच्चा राय के खिलाफ भगवानपुर थाने में नया केस दर्ज किया। अब उन्होंने मामले की जांच करते हुए बच्चा राय के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई की जानकारी जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए देश की जनता को दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
- Maharashtara Crime: पेंशन के लिए महिला ने लगाई पति को आग, जानें पूरी वजह
- Karni Sena Chief’s Murder: गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपी हुआ गिरफ्तार, जयपुर में दिया घटना को अंजाम