India News (इंडिया न्यूज़), Vande Bharat Express: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आज (सोमवार) को डिरेल (Train Derail) कराने की कोशिश की गई। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया।दरअसल, उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत के पटरी पर आज सुबह भीलवाड़ा के पास कुछ बदमाशों ने रेलवे ट्रेक पर पत्थर तथा लोहे की कड़ियां रख दिए थें। यह घटना भीलवाड़ा से करीब 40 किलोमीटर पहले सोनियाणा एवं गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का बताया जा रहा है।
इस मामले में जुटी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बादमाशों ने रेलवे ट्रैक पर कुछ- कुछ दूरी पर पत्थर बिछाए रखे हुए थें। जिसकी बड़ी रेल दुर्घटना होने की संभावना थी। लेकिन पायलट की सूझबूझ से घटना टल गया। बता दें कि वंदे भारत अपने निर्धारित समय पर सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़ पहुंची थी।
जिसके बाद लगभग 9.30 बजे भीलवाड़ा के लिए निकली। तभी बीच रास्ते में लोको पायलट को पटरियों पर कुछ गड़बड़ी होने की आशंका हुई। तभी पायलट ने ट्रेन को बीच रास्ते रोक दिया। जब पायलट ने ट्रेन से उतरकर देखा तो करीब 50 फीट की पटरी पर पत्थर पड़े थें। जिसकी सूचना पायलट ने रेलवे के अधिकारियों को दी।
बता दें कि इस रास्ते पर चलने वाली ट्रेन के साथ ये दूसरी घटना है। इससे 8 दिन पहले भीलवाड़ा जिले के गंगरार के मेवाड़ कॉलेज के पास एक लड़के द्वारा पत्थर मारकर ट्रेन का खिड़की तोड़ दिया गया था। तब इसपर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई थी।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: घटना की सूचना मिलते ही गन्ने के खेत के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के…
NPS Investment Plan: नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) हर भारतीय नागरिक के लिए एक बेहतरीन रिटायरमेंट…
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Gas Tragedy: मध्य प्रदेश में इंदौर के पीथमपुर क्षेत्र में रामकी…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Patta Case: किसी ने सही कहा है कि भले ही…
India News (इंडिया न्यूज), Namo Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत'…