India News (इंडिया न्यूज़),Vande Mataram: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने वंदे मातरम कहने से इनकार करने वाले बयान का समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा  (वंदे मातरम) जबरदस्ती नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा, ” यह सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला है कि इसे (वंदे मातरम) जबरदस्ती नहीं कहा जा सकता. इस्लाम के सिद्धांत अलग हैं और इस्लाम के अनुयायी अलग हैं अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा नहीं कर सकते। इस्लाम के अनुसार, मनुष्य सर्वोच्च प्राणी है और दुनिया में मौजूद अन्य सभी चीजें चाहे वह हवा, पानी, पहाड़, पेड़, पौधे या जानवर हों, सभी के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए बनाई गई हैं। इंसान हैं, इसलिए हम उनकी पूजा नहीं कर सकते और यह कोई अपराध नहीं है। एक मुस्लिम होने के नाते उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह सही है…”

“अल्लाह के अलावा किसी के सामने झुक नहीं सकते”

बता दें कि आज महाराष्ट्र विधानसभा सत्र दौरान महाराष्ट्र एसपी विधायक अबू आजमी के बयान से तब हंगामा मच गया, जब उन्होंने कहा कि मेरा धर्म वंदे मातरम् कहने की इजाजत नही देता है। उन्होंने वंदे मातरम् कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,” ”मैं ‘वंदे मंत्रम’ का सम्मान करता हूं लेकिन मैं इसे पढ़ नहीं सकता क्योंकि मेरा धर्म कहता है कि हम ‘अल्लाह’ के अलावा किसी के सामने झुक नहीं सकते।”

ये भी पढ़ें- NDA vs INDIA: ‘कुछ नेता खुद को मूर्ख बनाने पर तुले’, हिमंता बिस्वा सरमा के ट्वीट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का तंज