India news (इंडिया न्यूज़), Varanasi District Court orders clubbing of all cases, Varanasi: प्रज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी जिला न्यायालय ने सभी मामलों को क्लब करने का आदेश दिया। सभी आठ मामलों की सामूहिक रूप से सुनवाई की जाएगी। अब एक ही कोर्ट में ज्ञानवापी मामले से जुड़े सभी मामलों की एक साथ सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें – G20 Meeting In Kashmir: बैठक के दूसरे दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा – शांति की इस भूमि को आतंकवाद का शिकार होना पड़ा….