India News (इंडिया न्यूज़), Vegetables Price Hike: बीते कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतों में जो उछाल आया है, उससे आम लोगों के घर का बजट हिला दिया है रोज़ के खाने में इस्तेमाल होने वाला टमाटर की कीमतें आसमान छूती जा रही है राजधानी दिल्ली में आज खुदरा कीमत की बात करें तो टमाटर 160 से 180 रुपये किलो तक पहुँच गया है जबकी अदरक 300 रुपये किलो पहुंच गई है हरि मिर्ची 120 रुपये किलो तोरी 80 रुपये किलो हरा धनिया 250 रुपये किलो और नींबू 400 रुपय किलो इधर हरी सब्जियों के दाम में वृद्धि होने का लोगों के घरेलू बजट पर असर पड़ रहा है. जिस कारण लोगों को सब्जियों की मात्रा में कटौती करनी पड़ रही है महंगाई के चलते सब्जी का स्वाद बिगड़ गया है।
टमाटर की कीमत में उछाल के साथ ही अब अदरक और हरी मिर्च की कीमतों ने भी लोगों को अदरक की प्याज के सब्जी बनाने पर मजबूर कर दिया है। अंबिकापुर के सब्जी मंडी कंपनी बाजार में अदरक 200 रुपय प्रति किलो बिक रही है। इसी प्रकार हरी मिर्च की कीमत भी सातवें आसमान पर है यह भी 110 रुपए थोकऔर 180 से 200 रुपए की कीमत के साथ बिका इसके अलावा भिंडी, परवल, करेला, फूलगोभी, बैगन सहित अन्य सब्जियों का भाव भी 65 से 70 रुपए प्रति किलो है।
प्याज की कीमतों में पिछले चार दिनों से काफी उछाल आया है, 12 से 15 रुपये किलो तक बिकने वाला प्याज आज 30 रुपये किलो बिक रहा है होलसेल मंडियों को कीमत देखें तो इसमें 30 से 40 प्रतिशत का उछाल आया है। प्याज की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में शुक्रवार को इसकी कीमत 1300 रुपए क्विंटल हो गयी है। ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: NCP का शक्ति प्रदर्शन शुरु भतीजे ने दी चाचा को मात, अजित पवार के खेमे में ज्यादा विधायक
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…