इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अहमदाबाद की CBI स्पेशल कोर्ट (CBI Special Court) ने एयरफोर्स (air force) के दो रिटायर्ड और एक वर्किंग अफसर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह सजा 1995 के रसोइया मर्डर केस (1995 cook murder case) में सुनाई गई है। दरअसल, नवंबर 1995 में गुजरात के जामनगर स्थित वायुसेना के सेंटर (Jamnagar Air Force Center) में गिरिजा रावत (Girija Rawat) नाम के रसोइए को कैंटीन से शराब चोरी करने आरोप में प्रताड़ित किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
अब लगभग 27 साल के बाद स्पेशल जज एनडी जोशी की कोर्ट ने जामनगर एयरफोर्स-I (Jamnagar Air Force-I) के तत्कालीन स्क्वाड्रन लीडर अनूप सूद और तत्कालीन सार्जेंट केएन अनिल और सार्जेंट महेंद्र सिंह सहरावत को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है।
इस मामले में 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 3 को कोर्ट ने बरी कर दिया। जबकि एक आरोपी की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी। वहीं, सूद, वायुसेना से ग्रुप कैप्टन के पद से रिटायर हो चुके हैं और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को ओरिएंटेशन प्रोग्राम स्पीकर और NSG से ट्रेंड कमांडो बताते हैं। अनिल भी वायुसेना से रिटायर हो चुके हैं लेकिन सहरावत अब भी एयरफोर्स में सेवा दे रहे हैं।
गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने रावत की पत्नी की याचिका पर मामले की जांच CBI से कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद CBI ने 22 फरवरी 2012 को मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। CBI के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया है कि ‘‘यह आरोप था कि 13 नवंबर 1995 को स्क्वॉड्रन लीडर अनूप सूद सहित 10-12 वायुसेना पुलिस के अधिकारियों ने रावत के आवास की तलाशी ली और वायुसेना की कैंटीन से शराब चोरी का गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया। रावत की पत्नी उसी दिन शाम को पति को रिहा कराने के लिए गार्ड रूम गई थीं।’’
जोशी ने आगे बताया कि ‘‘पत्नी को बताया गया कि जल्द ही उनके पति को रिहा कर दिया जाएगा। आरोपियों ने कथित तौर पर उसे यातना दी, जिससे रावत की मौत हो गई। 14 नवंबर 1995 को पत्नी को रावत की मौत की जानकारी दी गई और शव ले जाने को कहा गया।’’
जोशी ने बताया कि “CBI ने मामले की गहन जांच के बाद 30 जुलाई 2013 को आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र और हत्या के मामले के तहत आरोप पत्र दाखिल किया। हाल में निचली अदालत ने आरोपियों को दोषी करार दिया और सजा सुनाई।’’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को रोकने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, याचिकाकर्ता को दिया ये तर्क…
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कटरा में तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी आग, हादसे में 4 की मौत
ये भी पढ़ें : कश्मीर में आतंकियों से सांठगांठ के आरोप में प्रोफेसर समेत 3 कर्मचारी बर्खास्त, जानें पूरा मामला
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…