इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सिर में चोट लगने की वजह से पिछले कई माह से अस्पताल में भर्ती कांग्रेस के दिग्गज नेता Oscar Fernandes का 80 साल की उम्र में सोमवार को कर्नाटक में निधन हो गया। सिर में सिर चोट लगने की वजह से उनके मस्तिष्क में रक्त का थक्का बन गया था, जिसे हटाने के लिए सर्जरी के बाद मंगलुरु के येनेपॉय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। ज्ञात रहे कि दिग्गज कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी के खास जाने जाते रहे हैं। Oscar Fernandes ने पहली यूपीए सरकार में परिवहन, सड़क और राजमार्ग और श्रम व रोजगार मंत्री के रूप में कार्य किया था। वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष भी थे। वह एआईसीसी के महासचिव भी रह चुके थे। Oscar Fernandes के निधन का समाचार मिलते ही सोनिया व राहुल गांधी सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने शोक जताया। वहीं कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी इस दिग्गज कांग्रेसी नेता को अपनी श्रद्धांजलि दी। Oscar Fernandes  को ऐसे कांग्रेसी नेता के बारे में जाना जाता था जिन्होंने उत्तर-पूर्वी विद्रोहियों के साथ सरकार और पार्टी के मामलों को कई बार बातचीत करके सुलझाया था। इसके साथ ही वे कुचिपुड़ी नृत्य से जुड़े आंदोलनों से भी जुड़े रहे।