India News (इंडिया न्यूज), VHP On Hindu Temple Attack: भारतीयों के सबसे पसंदीदा देशों में से एक कनाडा में हिंदुओं के साथ जो सलूक हो रहा है, उसे देखकर पूरी दुनिया हैरान है। वहां मंदिर में तोड़-फोड़ मचाई गई और फिर हिंदू लोगों को टारगेट करके मारपीट भी की जा रही है। यहां तक कि कनाडाई पुलिस भी खालिस्तानी कट्टरपंथियों के साथ मिली हुई है। वहीं, ये सब देखकर भारतीय लोगों का खून खौल उठा है। हाल ही में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने गुस्सा जाहिर करते हुए जस्टिन ट्रूडो को तगड़ी वॉर्निग दे डाली है। इसके अलावा एक चौंकाने वाली अंदर की बात भी लीक कर दी है।
VHP के अलोक कुमार ने गुस्सा जाहिर करते हुए इसे खालिस्तानियों की घटिया हरकत बताया है। उन्होंने इसके साथ ही ये भी बताया है कि इस हमले के बारे में भारतीय दूतावास की तरफ से चेतावनी पहले ही दे दी गई थी। अलोक कुमार ने कहा कि ‘भारतीय दूतावास की तरफ से एक कैंप का आयोजन करके 3 दिन पहले ही इसकी सूचना दे दी गई थी। कनाडा सरकार से सुरक्षा व्यवस्था रखने की गुजारिश भी की थी लेकिन इसे जानबूझकर इग्नोर किया गया’।
भारत छोड़कर कनाडा में बसे इतने हिंदू, चौंका देंगे आंकड़े, अब दूसरे देश में हुआ ऐसा हाल
उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपना धर्म याद दिलाते हुए कनाडाई हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में पुराने हमलों के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘पीएम ट्रूडो के वादे पहले भी खोखले साबित हो चुके हैं। इसके पहले भी ग्रेटर टोरंटो, ब्रिटिश कोलंबिया और ब्रैंपटन में हिंदू मंदिरों पर हमला हो चुका है। यही वजह कि उनकी पार्टी के सांसदों ने ही त्यागपत्र मांग लिया है’। आलोक कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘कनाडा सरकार और खालिस्तानी समर्थक ना भूलें कि हिंदुओं को भी अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है, जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा’।