इंडिया न्यूज, चेन्नई, (Vice President M Venkaiah Naidu) । तमिलनाडु पुलिस की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ‘देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस’ बताया। उन्होंने ये उक्त बातें रविवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्य पुलिस विभाग के 160 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही। उन्होंने राज्य पुलिस की सराहना करते हुए इसे देश की ‘सर्वश्रेष्ठ पुलिस’ करार दिया। इससे पहले उपराष्ट्रपति ने तमिलनाडु पुलिस को राष्ट्रपति का रंग भेंट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी उपस्थित थे।

देश की सबसे अच्छी पुलिस तमिलनाडु पुलिस

उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि तमिलनाडु पुलिस देश की सबसे अच्छी पुलिस है। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार दिन-रात देखे बिना जान जोखिम में डालकर सेवा करने के योग्य है।

हमारा अंतिम उद्देश्य लोगों को है खुश करना

उपराष्ट्रपति ने कहा कि तमिलनाडु सबसे समृद्ध औद्योगिक राज्यों में से एक है। हमारा अंतिम उद्देश्य लोगों को खुश करना है। हम एक महान देश में रहते हैं जहां परंपराएं हैं, संपूर्ण ब्रह्मांड एक परिवार है।

डीजीपी और पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा तमिलनाडु सरकार पदक

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि राज्य पुलिस विभाग के 160 वर्ष पूरे होने पर, तमिलनाडु सरकार पदक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और सभी पुलिस कर्मियों को प्रदान किया जाएगा।

तमिलनाडु पुलिस के लिए है यह ऐतिहासिक दिन

स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। मैं भारत के उपराष्ट्रपति का स्वागत करता हूं। तमिलनाडु पुलिस विभाग के लिए यह ऐतिहासिक गौरव का क्षण है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को तमिलनाडु पुलिस को राष्ट्रपति का रंग भेंट किया। जो प्रशंसनीय है।

ये भी पढ़े :  पंजाब के जालंधर में ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेनें बाधित, एसकेएम ने किया है बंद का ऐलान

ये भी पढ़े : पीएम के मन की बात : ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे सभी देशवासी

ये भी पढ़े : पात्रा चॉल भूमि घोटाला : जांच में सहयोग न करने के बाद संजय राउत के घर ईडी के छापे

ये भी पढ़े :  उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub