शुक्रवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा रोक लिया गया। यदि इस हादसे का समय पर पता नहीं चल पाता तो बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान हो सकता था । दरअसल दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई। विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों को विमान के इंजन से चिंगारी निकलते दिखाई दी, जिसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ।
वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
बता दें सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से नायरल हो रहा है। उस वीडियो में जब विमान टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक से एक चिंगारी उठ जाती है और फिर आग की लपटें उठने लगती हैं। इसे देखते ही पायलट तुरंत विमान को रनवे पर ही रोक देता है और सभी लोगों का रेस्क्यू किया जाता है।
इंडिगो ने बयान जारी कर कही ये बात
इंडिगो ने जारी बयान में इस पूरी घटना को तकनीकी खराबी बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईजीआईए कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात 10:08 मिनट पर दिल्ली से बेंगलुरू जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2131 के इंजन में आग लगने की सूचना मिली। इस विमान में 177 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे। विमान ने उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई। इसके बाद तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
ये भी पढ़ें – Chhath Puja 2022 Day 2: जानें आज खरना पूजा के दिन किस चीज का है महत्व, कैसे करते हैं पूजा