India News (इंडिया न्यूज), Bahraich Encounter Video: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहराइच हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। इसमें से एक आरोपी सरफराज की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ये एनकाउंटर बहराइच के पास नानपारा में किया गया है। हालांकि एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस पर हमला कर नेपाल भागने की फिराक में थे। जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई। अब इस मामले में एनकाउंटर के बाद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी सरफराज और तालीम लंगड़ाते हुए नजर रहे हैं। दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। 

अब कभी गलती नहीं करेंगे

जब आरोपियों को पुलिस कर्मी गाड़ी के पास ले जा रहे थे। तभी पुलिस कर्मी एक आरोपी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें पुलिस कर्मी जब उनसे कह रहे हैं कि नहीं भागना चाहिए न, गलत काम कर रहे हो तुम पुलिस के ऊपर हमला कर रहे हो। इस पर एक आरोपी  कहता हुआ नजर आ रहा है कि अब कभी गलती नहीं करेंगे। इस पर एक पुलिस कर्मी आरोपी से पूछता है क्यों गोली चला दी पुलिस के ऊपर। इस पर आरोपी कहता हुआ नजर आता है कि सर हमलोग भागना चाह रहे थे कि फायर करके निकल जाएंगे। इस पर एक पुलिस कहता हुआ नजर आ रहा है कि हम प्यार से लेकर आ रहे थे। हमलोगों को भरोसा ही नहीं था कि तुमलोग इस तरह से करोगे।

शाहरुख-अमिताभ से विक्की-कैटरीना तक, बॉलीवुड सेलेब्स कितने लाखों का भरते है बिजली बिल, जान फटी रह जाएंगी आंखें 

बहराइच एसपी ने कही ये बात

बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने इस एनकाउंटर के बारे में बताया कि, हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा इलाके में सरफराज और तालीम उर्फ सबलू को ले जाया गया था। यहां इन्होंने हथियारों से पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी है। इसके बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया है। वहां डॉक्टर की टीम उपचार कर रही है। इसके साथ ही रामगोपाल मिश्रा की हत्या में जो वेपन इस्तेमाल किया गया था। उसे बरामद कर लिया गया है।

कौन हैं ‘बुचा की चुड़ैलें’ जिनसे कांपते हैं ताकतवर पुतिन? रात के अंधेरे में कैसे बन जाती हैं ‘काल का दूसरा रुप’