Rail Roko Movement पंजाब से लेकर यूपी तक देखें कहां-कहां किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे

Rail Roko Movement
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

लखीमपुर मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे किसानों के रेल रोको आंदोलन का कई जगह असर देखने को मिल रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। वहीं अब देश के अलग-अलग हिस्सों से किसानों के रेल ट्रैक पर धरने की सूचनाएं आ रही हैं। किसान अमृतसर से लेकर यूपी तक रेल ट्रैक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा असर पंजाब में (Rail Roko Movement)

रेल रोको आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिला है। यहां अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास किसान सुबह ही ट्रैक पर बैठ गए थे। वहीं लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पश्चिम एक्सप्रेस और फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, एसएएस नगर मोहाली से फिरोजपुर कैंट ट्रेन को रोकना पड़ा।

इसके अलावा लुधियाना-हिसार ट्रेन को रद्द किया गया है। फिरोजपुर कैंट से लुधियाना को आने वाली ट्रेन को मोगा में रोकना पड़ा। फिरोजपुर से लुधियाना जा रही पैसेंजर गाड़ी को मोगा के रेलवे ट्रैक पर रोक दिया गया। फिरोजपुर-हनुमानगढ़ को फिरोजपुर कैंट, फिरोजपुर कैंट से फाजिल्का को फिरोजपुर कैंट, फाजिल्का से फिरोजपुर कैंट को जलालाबाद में रोक दिया गया।

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की बढ़ाई सुरक्षा (Rail Roko Movement)

हरियाणा के रेवाड़ी में किसान राजस्थान की सीमा में अजरका रेलवे स्टेशन पर रेवाड़ी-अलवर रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। किसानों ने रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शन किया। इसी के तहत रेवाड़ी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई।
यात्रियों को न हो दिक्कत, भंडारे की भी व्यवस्था

हरियाणा के रोहतक जिले में भी कई जगह किसान रेल ट्रैक पर जमे दिखे। किसानों ने रेलवे स्टेशन रोहतक, मकड़ौली-जसिया रेलवे फाटक, कलानौर में कॉलेज मोड़ फाटक, लाखनमाजरा स्टेशन और खरावड़ स्टेशन के पास धरना दिया और ट्रेन रोकी। हालांकि यात्रियों को दिक्कतें न हो, इसके लिए यहां भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।

Also Read : क्या है किसानों की मांग, जिसके लिए थम चुके इन रेलवे स्टेशनों के पहिए

यूपी में कई ट्रेन रद्द, कई का रूट डायवर्ट (Rail Roko Movement)

बात करें यूपी की तो यहां किसानों के विरोध के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया तो कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। मुजफ्फरनगर में रेलवे ट्रैक जाम है। गाजियाबाद में भी किसानों ने ट्रेनें रोकी हैं। लेकिन बुलंदशहर में हरपाल गुट ने रेल रोको आंदोलन निरस्त कर दिया है।

रेल रोको आंदोलन के चलते लखनऊ जंक्शन से जाने वाली विशेष गाड़ी 05086 लखनऊ-मैलानी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी। गोरखपुर से चलने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया। वहीं मैलानी से जाने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ विशेष गाड़ी सीतापुर से चलाई जाएगी। इसके अलावा मैलानी से छूटने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी लखनऊ जंक्शन से चलाई जाएगी।

दिल्ली से निकलने वाली लगभग सभी ट्रेनें प्रभावित

दिल्ली से पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, अंबाला, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कुछ अन्य सेक्शंस बंद हैं। वहीं दिल्ली से रोहतक मार्ग भी प्रभावित है। किसान इन रूट्स पर इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर चुके हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

Bharat Mehndiratta

Recent Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज टेंट सिटी, निरीक्षण के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

  India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…

6 minutes ago

इस देवता की मृत्यु के बाद क्यों उनके शरीर की राख को 8 भागों में कर दिया गया था विभाजित?

Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…

6 minutes ago

‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा

Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…

10 minutes ago

नसों में जम रहा है खून, बढ़ रहा है फेफड़े का खतरा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!

Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…

10 minutes ago