India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics, मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वड्डेटीवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को पीएम मोदी ने एक शर्त पर महाराष्ट्र का सीएम बनाने का वादा किया है। विजय वड्डेटीवार ने अनुसार, पीएम मोदी ने अजित पवार से कहा है की आप सीएम तभी बनेंगे जब आप शरद पवार को साथ में लेकर आ जाएंगे।
नेता विपक्ष का यह बयान अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात के बाद आया। दावा किया गया कि बीते दिनों दोनों के बीच एक गुप्त मीटिंग हुई। इस पर अजित पवार ने कहा कि इस पर ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं है।
शनिवार 12 अगस्त को एक करोबारी के घर शरद पवार और अजति पवार के बीच बैठक हुई थी। इस पर शरद पवार ने कहा था कि जब बैठक किसी के घर हुई तो यह गुप्त कैसे हो सकती है। अजित पवार मेरा भतीजा है। बता दे कि बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल भी मौजूद थे।
वही अजित पवार ने कहा ‘चोरडिया ने पवार साहब को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के बाद वहां जाना था और चूंकि उनके साथ जयंत पाटिल भी थे, इसलिए वह भी साथ गए। मैं चांदनी चौक पुल का उद्घाटन पूरा करने के बाद वहां पहुंचा।’
यह भी पढ़े-
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…