India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics, मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वड्डेटीवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को पीएम मोदी ने एक शर्त पर महाराष्ट्र का सीएम बनाने का वादा किया है। विजय वड्डेटीवार ने अनुसार, पीएम मोदी ने अजित पवार से कहा है की आप सीएम तभी बनेंगे जब आप शरद पवार को साथ में लेकर आ जाएंगे।
- 12 अगस्त को हुई बैठक
- अजित पवार ने इनकार किया
- शरद पवार ने गुप्त कहने पर आपत्ति जताई
नेता विपक्ष का यह बयान अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात के बाद आया। दावा किया गया कि बीते दिनों दोनों के बीच एक गुप्त मीटिंग हुई। इस पर अजित पवार ने कहा कि इस पर ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं है।
12 अगस्त को हुई बैठक
शनिवार 12 अगस्त को एक करोबारी के घर शरद पवार और अजति पवार के बीच बैठक हुई थी। इस पर शरद पवार ने कहा था कि जब बैठक किसी के घर हुई तो यह गुप्त कैसे हो सकती है। अजित पवार मेरा भतीजा है। बता दे कि बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल भी मौजूद थे।
वही अजित पवार ने कहा ‘चोरडिया ने पवार साहब को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के बाद वहां जाना था और चूंकि उनके साथ जयंत पाटिल भी थे, इसलिए वह भी साथ गए। मैं चांदनी चौक पुल का उद्घाटन पूरा करने के बाद वहां पहुंचा।’
यह भी पढ़े-
- देशभक्ति का ‘अटल’ निश्चय, करगिल से लेकर परमाणु परीक्षण तक नहीं झुके, विदेशों में हमेशा बढ़ाया भारत का मान
- ज्ञानवापी की तरह हो सर्वे… SC पहुंचे हिंदु पक्ष ने की शाही ईदगाह के ASI सर्वे की मांग, याचिका दायर