देश

Vikas Divyakirti के IAS इंस्टीट्यूट में ऐसा क्या गलत हो रहा था? भुगतनी पड़ी कड़ी सजा

India News (इंडिया न्यूज), Vikas Divyakirti IAS Coaching Centre : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर स्थित राऊ कोचिंग सेंटर (Rau Coaching) में मालिकों की लापरवाही की वजह से देश के भविष्य 3 बच्चों की जान चली गई। ये बच्चे कोचिंग के बेसमेंट में फंसे थे, जहां पर पानी भर जाने की वजह से बच्चों की मौत हो गई। इस घटना ने देश भर को हिलाकर रख दिया और अब जाकर प्रशासन जागा है। MCD ने कई कोचिंग सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें से एक मोटिवेशनल स्पीकर विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) का भी IAS इंस्टीट्यूट था। आगे जानें इस कोचिंग सेंटर में आखिर ऐसा क्या था, जिसकी वजह से इसके खिलाफ कार्रवाई हुई।

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद MCD ने सख्त रुख अपनाते हुए विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) को सील कर दिया है। इस कोचिंग के सील होने के पीछे की वजह भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि ये कोचिंग भी बेसमेंट में चल रही थी। विकास दिव्यकीर्ति ने ये कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में बना रखा था, जिस पर अब MCD का ताला लग चुका है। Rau कोचिंग के बेसमेंट में 3 बच्चों की जान जाने के बाद प्रशासन उन सभी कोचिंग सेंटर्स को बंद कर रहा है, जहां पर तय पैमानों के भीतर कंस्ट्रक्शन नहीं हुआ है।

Delhi कोचिंग सेंटर हादसे में गृह मंत्रालय ने गठित की कमेटी, 30 दिनों में पेश करेगी रिपोर्ट

बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति ‘दृष्टि आईएएस’ के डायरेक्टर हैं और वो पूर्व सिविल सेवक रह चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय में काम कर चुके विकास दिव्यकीर्ति यूं तो UPSC छात्रों के लिए खूब मोटीवेशनल बातें करते हैं लेकिन कोचिंग इंस्टीट्यूट में बच्चों की जान जाने पर उनका कोई रिएक्शन नहीं आया तो कई छात्र उनसे नाराज दिखे और स्टूडेंट्स ने मुखर्जी नगर स्थित उनके घर के बाहर खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया है।

Akhilesh Yadav ने IAS कोचिंग में जान गंवाने वाले छात्रों के लिए मांगा मुआवजा, Om Birla को खत लिखकर कही ये बातें

Utkarsha Srivastava

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

49 minutes ago