India News (इंडिया न्यूज), Assam Rape Case:असम में नाबालिग बच्ची से बलात्कार का मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम को गाँव वालों ने बहुत बुरी तरह ठुकराया। मौत के बाद भी गाँव वाले उसके शव को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं।रअसल, आरोपी शनिवार सुबह पुलिस हिरासत से फरार हो गया और उसने नागांव जिले के धींग में एक तालाब में छलांग लगा दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक़ आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे ‘क्राइम सीन’ का पता लगाने के लिए सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपराध स्थल पर ले जाया जा रहा था । उसी दौरान आरोपी ने जैसे ही भागने का प्रयास किया वैसे ही वो तालाब में कूद गया और उसकी जान चली गई।

  • आरोपी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने लिया फैसला
  • 14 साल की बच्ची के साथ की थी दरिंदगी

भागा, कूदा और रास्ते में ही मिल गए यमराज, असम गैंगरेप के आरोपी के कुछ ऐसे छूटे प्राण

आरोपी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने लिया फैसला

शव को बरामद करने के बाद आरोपी के गाँव वालों ने उसके जनाजे में शामिल होने से इंकार कर दिया । साथ ही गाँव वालों ने उसे गाँव के कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति देने से भी मना कर दिया। गाँव वालों केव बीच से ही एक स्थानीय निवासी सकलैन नामक शख्स ने कहा,कि ‘उन्होंने तय किया है कि इस अपराधी के जनाजे में शामिल नहीं होंगे और उसके परिवार को भी समाज से अलग कर दिया गया है गाँव वालों का साफ कहना है कि वो अपराधियों के साथ नहीं रह सकते है।

कोलकाता के बाद अब क्यों दहल रहा उत्तराखंड ? सवालों के घेरे में आई पुलिस

वहीं स्थानीय लोगों के बीच से ही एक व्यक्ति (असदउद्दीन अहमद) ने कहा कि, आरोपी के कृत्य ने हमें शर्मसार कर दिया है| हमें पता चला कि अपराधी मर गया है तो हमने तय किया कि उसकी डेड बॉडी को हमारे कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे. उसके जनाजे में भी शामिल नहीं होंगे।

14 साल की बच्ची के साथ की थी दरिंदगी

दरअसल मरने वाले आरोपी ने धींग में गुरुवार शाम को तीन लोगों ने मिलकर 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था। दरअसल उस समय वो छोटी बच्ची ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी|। घर लौटते समय तीन दरिंदो ने इस घटना को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घायल अवस्था में सड़क किनारे एक तालाब के पास छोड़ दिएका और वहां से फरार हो गया । बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी|तीन आरोपियों में से एक आरोपी पकड़ा गया जिसने तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी।

भारत में हिन्दू धर्मस्थलों के बदल जाएंगे नाम? ‘शंकराचार्य पर्वत हो जाएगा तख्त ए-सुलेमान…’, अचानक ये क्या बोल गए अमित शाह!