India News (इंडिया न्यूज), Vinesh-Bajrang Joins Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव से सूबे की सियासत में बड़ा खेल हो गया है। दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को नेतृत्व करने वाले भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। अब कयास लगया जा रहा है कि पार्टी दोनों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। इससे पहले विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने शुक्रवार (6 सितंबर) को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
लड़ सकते हैं चुनाव?
बता दें कि, दो दिन पहले विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों के टिकट को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दरअसल, काफी समय से चर्चा चल रही थी कि अगर विनेश फोगट कांग्रेस में शामिल होती हैं तो पार्टी उन्हें उनके गृह जिले चरखी-दादरी से टिकट दे सकती है।
Sandeep Ghosh को SC में बड़ा झटका, जानें कोलकाता रेप केस में कोर्ट ने ऐसा क्या कहा?
कहां से लड़ सकते हैं चुनाव?
बता दें कि, पहलवान फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है, क्योंकि यहां उनकी ससुराल है। हालांकि जुलाना सीट पर इस समय दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के विधायक हैं। दूसरी ओर, अगर बजरंग पुनिया की बात करें तो चर्चा है कि कांग्रेस उन्हें बादली सीट से टिकट दे सकती है। यह सीट पहले से ही कांग्रेस के कब्जे में है। एक ओर, यह भी कहा जा रहा है कि अगर इस सीट पर बजरंग पुनिया को उम्मीदवार बनाया जाता है तो मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स के अगले कदम पर सबकी नजर रहेगी। दरअसल, विधायक वत्स ने पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी और आगामी चुनाव में अपनी टिकट को लेकर चिंता जताई थी।
कौन हैं Putin की 32 साल छोटी गर्लफ्रेंड, दुनिया के सबसे ताकतवर नेता को दे चुकी हैं धोखा?