इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Violence In Delhi On Hanuman Jayanti : शनिवार शाम को दिल्ली के जहांगीपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर गृहमंत्रालय भी गंभीर नजर आ रहा है। मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बात की है।
दो शीर्ष अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इलाके में आरएएफ की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं, दिल्ली के एलजी ने सीएम केजरीवाल से बात की है। घायल पुलिस वालों के साथ ही आम लोगों की भी हर संभव मदद के लिए कहा है। Violence In Delhi On Hanuman Jayanti
गृहमंत्री ने पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) से बात की और सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस बल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को भी हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस के दौरान हुई हिंसा से अवगत कराया। जानकारी अनुसार गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया है।
जानकारी अनुसार कुशल सिनेमा के पास शनिवार शाम करीब पौने सात बजे हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव हुआ है। उपद्रवियों ने यहां पथराव के बाद आगजनी भी की है। इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से मौके पर एकत्र हुए लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कुछ गाड़ियों व दुकान को आग के हवाले भी कर दिया।
इतना ही नहीं उपद्रवियों के बीच तलवार और डंडे भी भांजे गए। घटना में पुलिसकर्मी समेत दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Violence In Delhi On Hanuman Jayanti
उधर हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ला एंड आर्डर-दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हालात काबू में है। इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने बताया कि पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जहांगीरपुरी हिंसा पर सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। केजरीवाल बोले, लोगों से कहना चाहता हूं कि लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे। Violence In Delhi On Hanuman Jayanti
पारंपरिक सोने के ब्रश से दांत साफ करती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, सामने आई तस्वीर…
India News (इंडिया न्यूज),Bhagalpur News: भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर सोमवार…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan SI Paper Leak: सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),New RRTS Corridor: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक जाने के लिए घंटों…
फेफड़ों को सड़ा रहा है हवा में फैला खतरनाक धुआं, बचने के लिए डाइट में…
India News UP(इंडिया न्यूज), UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार के आखिरी…