India News (इंडिया न्यूज़), Junagadh Violence: गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात 15 और 16 जून को अवैध दरगाह के निर्माण को लेकर भीड़ ने जबरदस्त बवाल मचाया। अवैध निर्माण के खिलाफ सैकड़ों की भीड़ ने प्रशासन के नोटिस के बाद जमकर पथराव और आगजनी की। इसके साथ ही पुलिस चौकी पर भी हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी के अलावा डिप्टी एसपी और महिला पीएसआई भी घायल हो गए हैं।
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
गुस्साई भीड़ ने इस दौरान कई गाड़ियां फूंक दी। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसके साथ ही पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। फिलहाल इलाके में इसे लेकर भारी तनाव है। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात कर दिया गया है।
जानें क्या है मामला?
बता दें कि जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में प्रशासन ने एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस दिया था। जिसका इलाके के लोगों ने विरोध किया था। जिसके बाद गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात लोगों का यही गुस्सा बेकाबू हो गया और गुस्साई भीड़ में जूनागढ़ में जंग जैसे हालात बना दिए। जानकारी दे दें कि जिस दरगाह को हटाए जाने को लेकर नोटिस दिया गया था। वह मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने स्थित है।