India News (इंडिया न्यूज), Viral News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया और शादी कर ली। लेकिन बड़ी बात यह है कि यह शादी महिला के पति ने ही करवाई और उसने खुद ही अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। पहले पति ने कोर्ट से पत्नी का नोटरी कराया और फिर एक मंदिर में प्रेमी से पत्नी की शादी करा दी। जैसे ही ये मामला सामने आया, पूरे इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गई।

लोगों ने क्या बताया?

जानकारी के मुताबिक, लोगों ने बताया कि महिला की शादी 2017 में हुई थी। महिला और उसके पति के दो बच्चे भी हैं। इसी बीच महिला को गांव में रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया। यह रिश्ता धीरे-धीरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। जब महिला के पति को इस बात की जानकारी हुई तो उसने पहले अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की। जब इससे बात नहीं बनी तो उसने गांव वालों के सामने यह बात रख दी कि मेरी पत्नी तय करेगी कि उसे मेरे साथ रहना है या अपने प्रेमी के साथ? जवाब में महिला ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई तो पूरा समाज दंग रह गया।

IPL 2025 का सबसे इंपॉर्टेंट मैच छोड़ ये क्या करने लगे धोनी, वीडियो देख हर हिंदुस्तानी की सीना हो जाएगा चौड़ा

पति ने कहा- ठीक है…

पति ने कहा ठीक है हम तुम्हारी शादी तुम्हारे प्रेमी से करा देंगे और मैं खुद बच्चों का पालन-पोषण करूंगा। जब महिला भी बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार हो गई तो समाज ने उसका और उसके प्रेमी का जयमाल समारोह संपन्न कराया। पति इस सबका गवाह बना रहा। दरअसल धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव निवासी बबलू पुत्र कल्लू की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की पुत्री राधिका से हुई थी। दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। शादी के आठ साल के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए। बड़ा बच्चा सात वर्षीय आर्यन और बेटी दो वर्षीय शिवानी है।

अपनी पत्नी को खुशी-खुशी प्रेमी को सौंप दिया

आपको  जानकारी के लिए बता दें कि, बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी बीच राधिका का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बबलू को बताया। घर वापस आने पर उसने सारी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी पत्नी की शादी कराने का फैसला किया और उसे उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। इसके बाद खुद भी अपने दो बच्चों के साथ जिंदगी की नई पारी शुरू कर दी।

CM Yogi का बड़ा फैसला, इन 50 मुस्लिम इलाकों का होगा नामकरण, मिट जाएगा औरंगजेब के इलाके का भी नाम