India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: 15 अगस्त पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में झूमता है ऐसे में कुछ लोग होते हैं जो यहां भी कुछ ऐसा कर जाते हैं कि वह किसी से पच नहींं पाता ऐसा ही एक मामला कंकरखेड़ा क्षेत्र का आया है जहां 12 अगस्त के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली में धार्मिक नारे लगाए गए। 34 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कंकरखेड़ा क्षेत्र के शोभापुर का बताया जा रहा है, जिसके बाद सीओ दौराला ने रैली के आयोजक को बुलाकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।

बच्चों के साथ सड़कों पर निकाली गई रैली

बता दें कि, 15 अगस्त को कई जगहों पर तिरंगा रैली निकाली गई। इसी कड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगा रैली निकाली। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के हाथों में तिरंगा था। रैली सड़कों पर निकाली गई। 34 सेकंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब रैली एक मंदिर के मोड़ के पास पहुंची तो रैली में माइक पर बोल रहे शख्स ने धार्मिक नारे लगाए। इसके बाद उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया।

Vinesh Phogat कल भारत में लेगी एंट्री, देशी गर्ल के लिए पहलवानों ने बनाया खास प्लान

देखें वीडियो..

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। मामला जब पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो वे भी वीडियो देखकर हैरान रह गए। सीओ दौराला सुचिता सिंह का कहना है कि वीडियो देखने के बाद उन्होंने शोभापुर में आयोजित तिरंगा रैली के आयोजक से अपना पक्ष रखने को कहा है।

‘एक बेहतरीन राष्ट्रपति होंगी…’, Kamala Harris को लेकर पहले संयुक्त कार्यक्रम में Joe Biden ने क्या कहा?