India News(इंडिया न्यूज), Viral Video: बस स्टैंड पर फटा लड़की का कपड़ा तो हैरान हो गए सब लोग, आजकल रोज कोई न कोई ऐसी घटना होती रहती है कि लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। ऐसी ही एक ऐसी घटना हमारे सामने आई है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि लुंगी पहना हुआ एक युवा किसान बस के इंतजार में खड़ा है। वह पास खड़े एक अन्य आदमी से टाइम पूछता है, क्योंकि उसके पास घड़ी नहीं थी। वो उस आदमी से संभवत: रास्ते के बारे में भी जानकारी लेना चाहता है, लेकिन वो शख्स चिढ़ जाता है। इसी बीच एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहां पहुंचती है। लेकिन लुंगी वाला शख्स रोड पर खड़ा होकर गाड़ी का इंतजार कर रहा होता है।
Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR की हवाओं में बदलाव, जानें आज का AQI लेवल- indianews
कुछ देर बैठने के बाद लड़की का बॉयफ्रेंड उसे वहां से चलने को कहता है। ऐसे में बस स्टैंड के सीट से लड़की जैसे ही उठती है, किसी नुकीली चीज से उसका स्कर्ट पीछे से फट जाती है। बॉयफ्रेंड उससे जानना चाहता है कि क्या हुआ और ऐसे में लड़की पीछे की तरफ कपड़ा फटने का इशारा करती है। फटे कपड़े को देख बॉयफ्रेंड उसका मजाक उड़ाने लगता है। ऐसे में लड़की शर्म से पानी-पानी हो जाती है।
ये पूरा मामला वहां खड़ा किसान देख रहा होता है। ऐसे में वह अपनी लुंगी खोलकर लड़की को पहनने के लिए दे देता है। लड़की पहले तो लुंगी लेने से इनकार करती है, लेकिन बाद में उसे लपेट लेती है। किसान लड़की के बॉयफ्रेंड को भी कुछ कहता है जो कि वीडियो में सही से सुनाई नहीं पड़ा। इसके बाद लड़की उसका पैर छूने लगती है। वहीं, जिस शख्स से वो टाइम पूछता है, वो भी किसान के अच्छे व्यवहार के कारण सलाम करता हुआ दिखाई देता है।
हालांकि, ये वीडियो असली है या नकली, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। पहली बार में देखने पर लगता है कि इसे सोशल मैसेज देने के लिए बनाया गया है लेकिन ये तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और 34 हजार से ज्यादा लाइक्स आए, सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी किया। एक यूजर ने लिखा है कि दिल तो आज भी गरीब लोगों के पास ही होता है। तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि स्क्रिप्ट लिखकर ये वीडियो बनाया गया है, लेकिन अच्छी सीख है। जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है कि आजकल इंसान, इंसान के कपड़े देखकर इज्जत करता है, लेकिन आपने बहुत अच्छा काम किया।
Benefits Of Pigeon Pea Leaves: शौच नली के पास मस्से होने की स्थिति में, अरहर…
China Knife Attack: पूर्वी चीन के एक बिजनेस स्कूल में शनिवार (16 नवंबर) को एक…
Liz Truss On British Trump: ब्रिटेन पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने शनिवार (16 नवंबर) को…
Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य फिर से जलने लगा है। जहां सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों…
King Rahu of Kaliyuga: एक हफ्ते के किसी शनिवार या बुधवार को एक साफ नारियल लें।…
India News (इंडिया न्यूज़),Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। उत्तर…