India News (इंडिया न्यूज),Viral Video हाल ही में ट्रेन के अंदर गरमागरम चाय बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चाय बेचने वाला चाय बनाने के लिए ‘इमर्शन रॉड’ का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा था। इस वायरल क्लिप ने लोगों की ट्रेन की चाय के प्रति पसंद को खराब कर दिया था। लेकिन फिर भी जो लोग उस वीडियो को देखने से बचते रहे थे, उनकी पसंद इस क्लिप को देखने के बाद और भी खराब होने वाली है।
जी हां, इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में चाय बेचने वाले को कंटेनर के साथ बाथरूम में पकड़ा गया है। वीडियो देखने के बाद एक तरफ जहां चाय के शौकीनों में गुस्सा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि ‘इसलिए वह ट्रेन में कुछ नहीं खाता।’
ट्रेन की चाय को लेकर गुस्सा
बड़ी संख्या में चाय के शौकीन ट्रेन के अंदर सफर करते हैं। इस दौरान वे भारतीय रेलवे में ‘गरम चाय’ का भी सेवन करते हैं। लेकिन यह वीडियो ट्रेन के अंदर मिलने वाली चाय की स्वच्छता और साफ-सफाई पर सवाल उठाता नजर आ रहा है। वायरल क्लिप कब, कहां और किस ट्रेन की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन यह क्लिप लोगों में ट्रेन की चाय को लेकर गुस्सा पैदा कर सकती है।
वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स कमेंट सेक्शन में चाय का कंटेनर धोने वालों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक तरफ लोग चाय वाले को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं, लोग ट्रेन में कुछ भी न खाने-पीने की वकालत भी करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसा मत करो, मैं चाय का शौकीन हूं। दूसरे यूजर ने लिखा कि अच्छा है कि मैं ट्रेन में कुछ भी नहीं खाता-पीता। तीसरे यूजर ने कहा कि अब से मैं चाय पीना छोड़ दूंगा। चौथे यूजर ने लिखा कि मैंने आज तक ट्रेन में चाय नहीं पी है।
महाकुंभ की व्यवस्था देख साध्वी ऋतम्भरा और देवकीनंदन ठाकुर ने CM योगी को सराहा, जानें क्या कहा?