India News (इंडिया न्यूज), Viral Video:भाजपा के मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पार्टी के उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी हो चुकी है। जिसके बाद शनिवार को एमपी के जबलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आपसे में गुस्से का सामना करना पड़ा।
अपने उम्मीदवार को टिकट न मिलने से भड़के कार्यकर्ता
केंद्रीय भाजपा के नेतृत्व में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के 92 उम्मीदवारों की सूची को जारी करने के तुरंत ही बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह अचानक से पार्टी कार्यालय में घुस गया और जबलपुर से जारी उम्मीदवार के टिकट नहीं मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। बता दें कि उत्तर विधानसभा सीट शनिवार को जारी पांचवीं सूची में बीजेपी के द्वारा जबलपुर उत्तर सीट से अभिलाष पांडे के नाम टिकट जारी किया है। वहीं अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं दिये जाने पर नाराज प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री को घेर लिया और साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी. डी. शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला इतना ही नही रहा प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री तक भी पहुंचने की भी कोशिश किया, हालांकि पार्टी के अन्य कार्यकर्ता ने मिलकर उन्हें पार्टी कार्यालय से बाहर निकाला।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री उग्र प्रदर्शनकारियों से लगभग घिरे हुए दिख रहे थे, हालांकि उन्होंने उन्हें शांत करने की फिर कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं रहा। इसके साथ ही यादव के सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट हुई। लेकिन राज्य भाजपा इकाई ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
बता दें कि अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में भाजपा ने 37 मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा है, वहीं राज्य में अपने लगभग दो दशकों के शासन के बाद भारी ‘सत्ता विरोधी लहर’ का सामना करते हुए राज्य के तीन मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ते साथ ही 29 मौजूदा विधायकों के टिकट को काट दिया गया हैं।
ये भी पढ़े-
- Israel Hamas WarMahua Moitra: एक कुत्ते की वजह से फंसी महुआ मोइत्रा, एक्स पार्टनर ने लगाए गंभीर आरोप
- Rajasthan Election 2023: गहलोत के एक बयान ने डाला वसुंधरा को संकट में! जानें क्या है मामल