India News(इंडिया न्यूज), Viral Videos: कुछ लोग जिन्हें रील बनाने की लत लगी हुई है, वो ये नहीं देखते हैं कि वे कहां हैं और बस रील बनाना शुरू कर देते हैं। रील का फीवर इस कदल लोगों के सर पर सवार है कि वायरल होने के लिए किसी भी हरकत को करने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसे ही एक युवक, रील लवर, ऐसी कोच में हरकत करता हहुआ नजर पड़ रहा है। आइए इस खबर में हम आपको दिखाते हैं वो वायरल वीडियो।

Lok Sabha Elections 2024: 4 ताऱीख के रिजल्ट का बीजेपी को बेसब्री से इंतजार, इस तरह से जश्न मनाने की चल रही तैयारी-Indianews

ट्रेन में बनाई रील

आप सभी को पता है कि ट्रेन के अंदर AC और बिना AC वाले, दोनों तरह के कोच रहते हैं। जो लोग AC कोच का टिकट लेते हैं उन्हें ओढ़ने के लिए चादर भी दिया जाता है। मगर कुछ लोग AC कोच में सफर करते हुए AC को लेकर भी ड्राम करने लगते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ने शॉल ओढ़ लिया है और उसके साथ में एक माइक है। वह माइक में कहता है, कि ‘जल्दी AC बंद करो, ठंडा से प्राण जा रहा है, जल्दी AC बंद करो।’ इस दौरान उसके दोस्त उसका वीडियो बनाते हुए भी दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ICC T20 World Cup 2024: विश्व कप के लिए यूएसए पहुंची पाकिस्तान की टीम, देखें-Indianews

वायरल हुई वीडियो