Virtual Rally of PM Modi in Bijnor

इंडिया न्यूज, बिजनौर :

Virtual Rally of PM Modi in Bijnor : पीएम मोदी ने सोमवार को यूपी में मौसम खराब होने की वजह से वर्चुअल माध्यम से बिजनौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता के जरिए सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन्होंने गरीबों की कोई मदद नहीं की, बल्कि अपनी तिजोरियां भरते रहे। पीएम मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि यहां तक आते आते, सूख जाती हैं कई नदियां…। 2017 से पहले यूपी में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था।

अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे गैर भाजपाई (Virtual Rally of PM Modi in Bijnor)

पीएम मोदी ने कहा कि ये अपने करीबियों की प्यास बुझाते रहे। अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे। बस अपना स्वार्थ सोचने वाली यह प्यास विकास की नदी के हर बहाव को सोख लेती है। अपना घर भर लेने की यही प्यास गरीबों को घर नहीं देने देती थी। अपनी जेब भर लेने की प्यास गरीब का राशन चट कर लेती थी। प्रॉजेक्ट लटकाने की प्यास से लालफीताशाही-लेटलतीफी को ताकत मिलती थी।

Read More : Tragic Accident in Panipat अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर चार मौत की

Connect With Us : Twitter Facebook