India News,(इंडिया न्यूज),Visakhapatnam: विशाखापट्टनम में ट्रेन हादसा होने से बाल बाल बचा। जहां एक कार रेलवे ट्रैक पर फंस गया था। जिसके बाद मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर की सूझ-बूझ ने चार लोगों की जान बचा ली। रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार बता दें कि, मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर ने सही समय पर की स्पीड धीरे करने के वजह से कार सवार चार लोगों की जान बच गई।

डीसीपी आनंद रेड्डी ने दी जानकारी

इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए विशाखापट्टनम पुलिस उपायुक्त डीसीपी आनंद रेड्डी ने बताया कि, शीलनगर इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक कार फंस गई थी। इस दौरान सामने से एक मालगाड़ी आ रही थी, जिसके ड्राइवर ने कार को फंसा हुआ देख लिया था। ड्राइवर ने बुद्धिमता का साक्ष्य पेश करते हुए ट्रेन की स्पीड कम कर लिया। जिससे कार सवार चार लोगों की जान बच गई। इसके साथ डीसीपी रेड्डी ने ये भी कहा कि सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी अपने परिवार के साथ श्रीहरिपुरम जा रहे थे। इस दौरान कार ड्राइवर ने ट्रैक पार करने की कोशिश की, जिस वजह से कार ट्रैक पर फंस गई। बता दें, कार सवार भी ट्रेन आते देख कार से कूद गए थे।

ये भी पढ़े