India News (इंडिया न्यूज), Vistara Bomb Threat: भारत में पिछले कुछ दिनों से कई फ्लाइट्स में बम होने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। वहीं धमकी मिलने के बाद फ्लाइट ने फ्रैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग की। इसके बाद इसकी जांच की गई और सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट करीब ढाई घंटे बाद वहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।बता दें कि, विस्तारा की फ्लाइट UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। फ्लाइट में बम होने की खबर मिलते ही तुरंत सभी अधिकारियों को सूचित किया गया और जरूरी कदम उठाए गए। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट का रूट डायवर्ट करने का फैसला किया।
बता दें कि, फ्लाइट फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। वहीं मामले की अभी जांच चल रही है और सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट को फिर से शुरू किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में करीब 40 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली है, जो बाद में अफवाह निकली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय झूठी बम धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है। जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालना भी शामिल है।
दरअसल, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बोइंग 787 फ्लाइट को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी यात्रियों के बाहर आने के बाद फ्लाइट की बम और डॉग स्क्वॉड से जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। पहले की तरह यह धमकी भी फर्जी निकली। वहीं छत्तीसगढ़ के एक 17 वर्षीय लड़के को मुंबई पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया था 14 अक्टूबर को मुंबई से आने वाली तीन उड़ानों पर धमकी दी गई थी। जिन उपकरणों से धमकी पोस्ट की गई थी, उनके कुछ आईपी पते लंदन सहित विदेशी स्थानों पर पाए गए थे।
दुनिया में किस साल तक आ जाएगा मुस्लिम शासन? बाबा वेंगा ने बताया कब चारों तरफ गूंजेगा नारा-ए-तकबीर!
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…