India News (इंडिया न्यूज), Bomb In Flight: बुधवार (9 अक्टूबर, 2024) को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, लंदन से दिल्ली आ रहे विस्तारा की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलती है, लेकिन इसके बावजूद करीब 3.30 घंटे तक प्लेन आसमान में उड़ता रहा। हालांकि विमान को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार विमान के टॉयलेट में उसमें बम होने के संदेश वाला कागज का एक टुकड़ा पाया गया। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद अधिकारी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित करते हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, विमान में लगभग 290 यात्री सवार थे।
‘दिल्ली की सीएम आतिशी का…’ AAP ने LG वीके सक्सेना पर लगाया ये बड़ा आरोप, BJP पर भी बोला जोरदार हमला
एयरलाइंस के प्रवक्ता का बयान आया सामने
इस मामले में एयरलाइंस कंपनी के प्रवक्ता का बयांन सामने आया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लंदन से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या यूके 018 के चालक दल को विमान में बम की धमकी वाला नोट मिला था। उनके अनुसार प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरने के बाद विमान को अनिवार्य जांच के लिए ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। इस पर प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि, “हमने जरूरी सुरक्षा जांच पूरी करने में संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया।”