India News (इंडिया न्यूज), Vivek Bindra Assault: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा का अक्सर वीडियो वायरल होता रहता है जिसमें वह मंच पर लोगों को प्रेरणा देते हुए नजर आते हैं। वहीं इस बार उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर उनके खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेक बिंद्रा यूट्यूबर के साथ-साथ एक बड़े कारोबारी भी हैं। 6 दिसंबर, 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की है और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। विवेक बिंद्रा पर आरोप लगा है कि उन्होंने पत्नी से जमकर मारपीट किया है वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। डॉ विवेक बिंद्रा खुद को बिजनेस गुरू बताते हैं। उनके यूट्यूब पर कई चैनल बने हुए हैं और वो लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं।
बता दें कि, विवेक बिंद्रा के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा थाना सेक्टर 126 में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर 2023 को ललित मानगर होटल में विवेक बिंद्रा से हुई थी। इसके साथ ही वो नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी 4209 प्लेट सेक्टर 94 में रहते हैं। विवेक का पत्नी से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
देखें ये वीडियो…
इस मामले में वैभव क्वात्रा ने कहा कि, 7 दिसंबर की है जहां सुबह करीब तीन बजे मेरे जीजा विवेक बिंद्रा ने अपनी मां प्रभा जी से बहस कर रहे थे। इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो मेरे जीजा विवेक ने मेरी बहन को कमरे में बंद कर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई जिसकी वजह उसके पूरे शरीर पर घाव हो गए।
वहीं, इसके साथ ही वैभव क्वात्रा ने इस मामले को बताते हुए कहा कि उसकी बहन यानिका को इतनी चोट लगी है कि उसे सुनाई देना भी बंद हो गया। हुई मारपीट के दौरान विवेक ने यानिका के बाल भी जोर से खींचे हैं। सिर पर चोट लगने के बाद उसे चक्कर भी आने लगे। वहीं यानिका का इलाज कड़कड़डुमा दिल्ली स्थित कैलाश दीपक अस्पताल में चल रहा है। इस मारपीट के दौरान विवेक ने यानिका के मोबाइल को भी तोड़ दिया। आगे उन्होंने पुलिस से विवेक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…