India News (इंडिया न्यूज), Vocal For Local: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से दिवाली सीजन में जनता को एक मैसेज दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के माध्यम से एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि देशभर में #VocalForLocal आंदोलन को काफी गति मिल रही है। साथी ही शेयर किए गए वीडियो के अंत में पीएम मोदी की भी आवाज सुनाई दे रही है।
- डिजीटल पेमेंट सीस्टम का उपयोग करें
- नमों एप पर शेयर करें तस्वीर
आत्मनिर्भर भारत का सपना
जारी किए गए वीडियो में पीएम मोदी यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि साथियों हमारे त्योहारो में हमारी प्रथमिकता वोकल फॉर लोकल होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करें। साथ ही उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा कि ऐसे प्रोडक्ट को खरीदते समय यूपीआई (UPI) डिजीटल पेमेंट सीस्टम का उपयोग करें। पीएम मोदी ने ग्राहकों से की गई खरीदारी (मेड इन इंडिया प्रोडक्ट) और कारिगरों के साथ सेल्फी लेकर नमों एप पर शेयर करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि वो अपने पसंदीदा पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करेंगे। जिससे की दूसरे लोग भी प्रेरित हों।
अनुज भी आएं नजर
बता दें कि शेयर किए गए वीडियो में अनुपमा टीवी सीरियल की कलाकर रूपाली गांगुली और उसी धारावाहिक में उनके पति का किरदारा निभा रहे अनुज (गौरव खन्ना) भी नजर आ रहे हैं। जिसमें दोनों दिवाली की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनुपमा अपने देश की लोकल टैलेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर पीएम मोदी ने एक बार फिर से लोगों को दिवाली की शॉपिंग में देश में बनी प्रोडक्ट को खरीदने का संदेश दिया है। बता दें कि हमारे देश में दिवाली के समय भारी मात्रा में चाइनिज लाइटें बेची जाती है।
Also Read:-
- Mohammed Azharuddin: विधानसभा चुनाव से पहले अज़हरुद्दीन पर टूटा मुसिबत का पहाड़, जानें क्या है मामला
- Maharashtra Gram Panchayat Result: बीजेपी ने ढहाया एनसीपी का किला, 600+ सीटें जीतकर बनी नंबर वन