देश

Adhir Ranjan Chowdhury: …..बीजेपी को दें वोट, अधीर रंजन चौधरी के बयान ने मचाया बवाल

India News (इंडिया न्यूज), Adhir Ranjan Chowdhury: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। सभी पार्टियां मतदाताओं को साधने की पूरी कोशिश में जुटी है। प्रचार पर निकले नेता अपनी पार्टी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं इन दिनों दूसरी पार्टियों के लिए भी वोट मांगने का नया चलन शुरु हुआ है।

जिसका पहला उदाहरण बिहार के नेता तेजस्वी यादव का है। जिन्होंने पूर्णियां में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगा था। साथ ही यह भी कहा कि अगर हमें नहीं तो एनडीए गठबंधन को वोट दें। कहने का मतलब की पप्पू यादव को किसी भी तरीके से वोट नहीं मिलना चाहिए। वैसा ही एक नया उदाहरण देखने को मिला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीएमसी को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना बेहतर बताया है।

बीजेपी को वोट दें

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडियो वायरल हो रहा है। मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली में अधीर रंजन ने कहा कि इस बार ‘400 पार’ नहीं होगा। 100 सीटें पहले ही हाथ से निकल चुकी हैं। कांग्रेस और सीपीआई (एम) को जिताना जरूरी है। अगर कांग्रेस और सीपीआई (एम) नहीं जीते तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी। टीएमसी को वोट देने से बेहतर है कि बीजेपी को वोट दिया जाए। इसलिए, कांग्रेस को वोट दें। बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अधीर रंजन का वीडियो शेयर किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता “जानते हैं” कि टीएमसी को दिया गया कोई भी वोट पश्चिम बंगाल को “नुकसान” पहुंचाएगा।

TMC: चुनाव के बीच टीएमसी का एक्शन, कुणाल घोष को महासचिव पद से हटाया

भाजपा ने कसा तंज

भाजपा नेता ने कहा कि यहां तक कि अधीर दा जानते हैं कि टीएमसी के लिए वोट एक वोट है जो बंगाल को नुकसान पहुंचाएगा। क्योंकि भ्रष्ट सिंडिकेट, माफियाओं, विस्फोट के आरोपियों, आतंकवादियों और संदेशखाली में शाहजहां शेख जैसे बलात्कारियों का बचाव करने की टीएमसी की नीतियां हैं।वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मैंने वीडियो नहीं देखा है। यह नहीं पता कि उन्होंने यह किस संदर्भ में कहा है, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि भाजपा की जो सीटें मिली हैं, उनमें भारी कमी करना है।” लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

18 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

53 minutes ago