India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Panchayat Election, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज शनिवार, 8 जुलाई को वोटिंग होनी है। मगर राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कूचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इसके साथ ही मतपत्रों में भी आग लगा दी गई है। आज सुबह 7 बजे से पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई है।

राज्य में हो रही हिंसा पर TMC का ट्वीट

सत्ताधारी TMC ने राज्य में हो रही हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया है। TMC ने ट्वीट कर लिखा, “रेजीनगर, तुफानगंज और खारग्राम में हमारी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। डोमकोल में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा, पश्चिम बंगाल सीपीआई (एम) और पश्चिम बंगाल कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं। तो, जब केंद्रीय बलों की सबसे अधिक जरूरत है है तो वे कहां हैं?”

बारिश में वोटिंग के लिए कतार में लगे लोग

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। बारिश में भी लोग मतदान करने के कतार में खड़े हुए हैं। समाचार एंजेसी ANI ने दक्षिण 24 परगना ज़िले के बसंती के एक मतदान केंद्र का वीडियो जारी किया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि बारिश के दौरान लोग वोटिंग करने के लिए कतार में खड़े हुए हैं।

Also Read: